साउथ के सुपरस्टार और DMDK नेता विजयकांत का निधन, कोरोना के चलते वेंटिलेटर पर थे…

साउथ के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता विजयकांत का निधन हो गया है।

बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्होंने चेन्नई के मिराट अस्पताल में आखिरी सांस ली।

अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल की भर्ती कराया गया था लेकिन, उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए घर ले जाया गया है। पार्टी ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि वो कोरोना से पीड़ित थे और उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

प्रसिद्ध तमिल अभिनेता और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत, जिन्हें प्यार से कैप्टन के नाम से जाना जाता है, का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है।

बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमआईओटी अस्पताल प्रशासन ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था।

यहां गुरुवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। 71 वर्षीय अभिनेता से नेता बने विजयकांत को सर्दी और खांसी की  गंभीर शिकायत थी।

Related posts

Leave a Comment