रफ्तार में अड़चन पैदा कर रहे बंद पड़ा टोल प्लाजा को विधायक रिकेश सेन ने दिया कोसा नाला टोल प्लाजा तोड़ने के निर्देश…

नेहरू नगर से भिलाई के बीच स्थित कोसा नाला टोल प्लाजा कई सालों से बंद पड़ा हुआ है।

यहां टोल वसूली के लिए बने निर्माण के चलते वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, साथ ही यहां दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इसे तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

नेशनल हाईवे पर बंद पड़े कोसा नाला टोल प्लाजा वजह से सर्विस लेन के दोनों तरफ यातायात बाधित हो रहा है, इसलिए इसे तोड़ने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शुक्रवार को यहां का दौरा किया।

उन्होंने इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी और नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर जयंत वर्मा को बुलाया। विधायक ने उनके साथ टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने इस टोल प्लाजा को जल्द से जल्द तोड़ने के निर्देश दिए।

विधायक ने एनएच के इंजीनियर को कहा कि वो नेशनल हाईवे से लगी सर्विस रोड और दोपहिया वाहन के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रस्ताव तैयार करें। इसे इस तरीके से बनाएं, जिससे यहां ट्रैफिक की कोई समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर कोसा नाला टोल प्लाजा तोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर उन्हें जानकारी दें। उन्होंने कहा लगभग 25 करोड़ की लागत से यहां के सर्विस लेन को चौड़ा किया जाना है, इसलिए यहां से टोल प्लाजा हटाना जरूरी है। इससे सर्विस लेन के लिए पर्याप्त जगह मिल पाएगी।

सीसीटीवी कैमरे को चेक करने निकले विधायक

वैशाली नगर विधायक ने अपनी विधानसभा के अंतर्गत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की स्थिति देखने के लिए वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान वो सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।

उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में 170 सीसीटीवी कैमरे उन्होंने चुनाव जीतने के बाद लगवाए हैं। सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं।

उन्होंने इसका कंट्रोल रूम निगम में ना रखकर ट्रैफिक पुलिस के हाथों सौंपा है। उन्होंने आम जनता से भी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की।

इससे शहर और समाज में गैरकानूनी कामों और अपराधों पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment