दुर्ग शहर के नामी गिरामी बिल्डर पे हुआ फिर से एफआईआर, जाने पूरा मामला…

नव वर्ष की शुरुआत मारपीट से की मनोज राजपूत ने।

दुर्ग शहर के नामी गिरामी प्रॉपर्टी डीलर एवं बिल्डर मनोज राजपूत पर उनके कुद के मामा ने किया एफआईआर।

पहले भी कई मामलों में हुआ है एफआईआर और गिरफ़्तारी, भू- संपदा अधिनियम के उलंघन पर पहले 10 हज़ार रुपये का जुरमाना भी हुआ है।

शिकायतकर्ता जगतपाल सिंह ठाकुर उम्र 63 साल, दक्षिण वसुन्द्रा नगर निवासी अपने पैसा मांगने के लिए मनोज राजपूत के पास गए तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दी और अपने सहयोगी के साथ मिलकर मारपीट की जिसका थाना मोहन नजर में एफआईआर किया।

धारा 294, 323, 34 और 506 (बी) लगायी गयी है।

एफआईआर में मनोज राजपूत, संतोष भार्गव एवं एक अन्य व्यक्ति का नाम है।

पहले भी अवैध प्लाटिंग को लेकर कई बार शिकायत के बाद एफआईआर हो चूका है।

Related posts

Leave a Comment