शादी करने से लड़की ने किया इनकार, सिरफिरे आ​शिक ने सिलेंडर को खोलकर उसके घर में लगा दी आग…

पंचकूला से सटे पिंजौर कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

यहां की हिमशिखा कालॉनी में एक सिरफिरे आ​शिक ने युवती के घर में आग लगा दी। उस लड़की ने उससे शादी करने से मना कर दिया था।

इसी वजह से वह बौखला गया और इस वारदात को अंजाम दिया। आग से युवती के घर का सारा सामान राख हो गया। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया वहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ऑफिस आकर किया हंगामा
पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में युवती ने बताया कि रोहित कौशल से साल 2017 में मुलाकात हुई थी और दोस्त बन गए। पीड़िता ने बताया कि रोहित उसे पिछले कुछ माह से टॉर्चर कर रहा था।

उसने बताया कि बीते दिन रोहित मेरे ऑफिस पंचकूला में आया और कहा कि वह शादी करना चाहता है। मैंने मना कर दिया, जिसको लेकर रोहित वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगा। घर को आग लगाने की धमकी देकर वहां से चला गया।

सिलेंडर से गैस लीक करके लगाई आग 
पीड़िता ने बताया कि जब वो ऑफिस से अपने घर वापस आई तो उसने यह सारी बात अपने माता-पिता को बताई। इसके माता-पिता के साथ जब थाना पिंजौर में रोहित की शिकायत करने गईं तो पीछे से रोहित घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगा।

पीड़िता ने बताया कि रोहित ने सिलेंडर को खोलकर उसमें आग लगा दी, जिससे घर में आग लग गई। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आग बुझाई।

लोगों ने रोहित को पकड़ लिया। युवती ने बताया कि आग से एसी, टीवी, फ्रिज, वाटर मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Related posts

Leave a Comment