रैलियां, रोडशो और सौगातें; चुनावी बिगुल बजने से पहले ही कैसे हर राज्य पहुंचेंगे PM मोदी…

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा हर सीट तक पहुंचने की तैयारी में है।

इस रणनीति के तहत खुद पीएम नरेंद्र मोदी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक की हर सीट पर कोई न कोई केंद्रीय मंत्री पहुंच रहा है।

इस बीच ज्यादातर बड़े राज्यों का पीएम नरेंद्र मोदी 5 फरवरी से पहले कम से कम एक बार दौरा कर सकते हैं। तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप जैसे राज्यों में पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत से इसकी शुरुआत भी कर दी है।

यही नहीं खबर है कि यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार जैसे कुछ बड़े राज्यों में तो कम से कम दो दौरे हो सकते हैं। 

इसके अलावा छोटे राज्यों में भी एक-एक दौरा करने का प्लान है। बीते शुक्रवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान का भी दौरा किया था।

वह 30 दिसंबर को यूपी के अयोध्या में रोड शो करके आ ही हैं और फिर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे। इस बीच एकाध आयोजन और भी हो सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ज्यादातर राज्यों में जनसभा के अलावा रोड शो भी कर सकते हैं। अकसर वह लंबे रोड शो करते रहे हैं और भाजपा के लिए यह रणनीति काफी कारगर रही है। ऐसे में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी वह तरीका अपना सकते हैं।

चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रचार शुरू कर देते हैं पीएम मोदी

विधानसभा के चुनावों में भी पीएम नरेंद्र मोदी की अकसर यही प्रचार शैली रही है। वह चुनाव के ऐलान से पहले ही कई दौरे करते हैं और अहम परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करते हैं।

इससे चुनावी माहौल में जनता पर छाप छोड़ने में मदद मिलती है। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए 10 जनवरी से गुजरात दौरे पर होंगे।

इस दौरान वह बाइब्रेंट गुजरात समिट में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12 जनवरी को उनका महाराष्ट्र जाने का प्लान है। यहां वह नवी मुंबई में मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वह नासिक जाएंगे और वहां नेशनल यूथ फेस्टिव में रहेंगे।

जनवरी में 6 राज्यों तक जाएंगे शाह, पंजाब और कश्मीर का भी प्लान

नासिक में उनके रोडशो की भी तैयारियां हैं। यही नहीं वहां से अगले दिन यानी 13 जनवरी को वह झारखंड के धनबाद और बिहार के बेतिया में रहेंगे।

इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और होम मिनिस्टर अमित शाह भी लगातार दौरे कर रहे हैं। हाल ही में दोनों नेता एक साथ बंगाल गए थे और वहां लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था।

अमित शाह तो जनवरी महीने में 6 राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इनमें से एक जम्मू-कश्मीर भी होगा। यहां वह 9 जनवरी को आएंगे।

इसके बाद 11 को त्रिपुरा जाएंगे और फिर 12 को वह तीन दिनों की विजिट पर गुजरात पहुंचेंगे। उनका 18 जनवरी को पंजाब जाने का भी प्लान है।

Related posts

Leave a Comment