500 साल बाद 2 राजयोग से खुलेगा इन राशियों के भाग्य का पिटारा, शनि-शुक्र दिलाएंगे लाभ ही लाभ…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

ज्योतिष विद्या के अनुसार, ग्रह अपनी चाल बदलकर कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिससे सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं।

वहीं, लगभग 500 सालों के बाद दो राजयोगाें का अद्भुत संयोग बनने वाला है, जिससे कुछ राशियों को पॉजिटिव रिजल्ट्स मिलेंगे।

मार्च के महीने में शुक्र अपनी उच्च राशि में विराजमान रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं, शनि अपनी उच्च राशि में विराजमान रहकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे।

ऐसी स्थिति में दो राजयोग का संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। इसलिए आइए जानते हैं शश राजयोग और मालव्य राजयोग बनने से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है-

मिथुन राशि
शनि-शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है। व्यापार के क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

हर काम में सफलता हासिल होगी। बिना ज्यादा परिश्रम के धन का आगमन होगा। संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं। ऑफिस के सभी टास्क को बखूबी पूरा कर सकते हैं।

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शनि-शुक्र का यह गोचर बेहद ही शुभ माना जा रहा है। शनि-शुक्र के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों की पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है।

कुंभ राशि
शनि-शुक्र का ग्रह गोचर कुंभ राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कुंभ राशि वालों की आय में वृद्धि होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वालों को नए इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Related posts

Leave a Comment