दुर्ग 5 फरवरी 2024 // आज दिनांक पांच फरवरी सोमवार को दुर्ग जिला कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई, भुंजवा, भुर्जी समाज की एक बैठक रखी गयी जिसका उद्देश्य समाज की संरचनात्मक ढांचा को मजबूती प्रदान करते हुए समाज के प्रतिभाओं का सम्मान करना व एक परिचय सम्मेलन स्थानीय स्तर पर आयोजित करना है। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज की गतिविधियों को गति देने विधिक सहायता हेतु एडवोकेट श्री आनंद कश्यप को विधि सलाहकार के रूप में नामित किया गया। दूसरा श्री नरेन्द्र गुप्ता के द्वारा सम्मान समारोह व परिचय सम्मेलन हेतु लगभग तीन लाख का बजट बताया गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सबके सहयोग से संपन्न करने की बात रखी। तीसरा समाज को संगठित करने व मजबूती प्रदान करने समाज को चार क्षेत्र में बांटकर क्षेत्रवार प्रचार प्रसार व सदस्यों को जोड़ने एक अस्थायी समिति बनाई गई। विशेष उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षमतानुसार सहयोग राशि की घोषणा की व कुछ सदस्यों ने तत्काल सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर दुर्ग समाज को पुनः संगठित कर सामाजिक एकता बढ़ाने की प्रेरणा देने अभनपुर से श्री पूरन लाल गुप्ता जी व रायपुर से सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। दुर्ग समाज से तीस से अधिक सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपनी सक्रिय भागीदारी दी। आप सभी के प्रति बहुत बहुत आभार।समस्त सक्रिय सदस्य दुर्ग जिला कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई, भुंजवा, भुर्जी समाज दुर्ग।
Related posts
सुबरन सिंह ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी पर जताया आभार।
महासमुंद 23 दिसंबर 2024 // राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा समर्थन मूल्य पर...अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...