भिलाई 21फरवरी 2024 // इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली, नगर भिलाई में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ श्रीमती सुचित्रा शर्मा जी तथा व्याख्यान का विषय ” शोध प्रविधि” था। यह आयोजन समाज शास्त्र ,राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक तत्वाधान में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ सुचित्रा शर्मा का स्वागत राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ किरण रामटेके तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो सुशीला शर्मा ने पुष्प गुच्छ देके किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ कैलाश शर्मा का स्वागत समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ चांदनी मरकाम ने किया। डॉ कैलाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में शोध के महत्व को बताया।डॉ सुचित्रा शर्मा ने अपने व्याख्यान का प्रारंभ शोध का अर्थ बता कर किया। उन्होंने शोध के प्रत्येक चरण को विस्तार से सरल भाषा में छात्र छात्राओं को समझाया। उन्होंने ने बताया कि हर छात्र को प्रश्न पूछने की ललक होनी चाहिए । उन्होंने सभी छात्रों को उच्च शिक्षा तथा शोध करने पर प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिवानी तथा प्रो अमृतेष शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ भूमिराज पटेल ने किया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
Related posts
सुबरन सिंह ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी पर जताया आभार।
महासमुंद 23 दिसंबर 2024 // राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा समर्थन मूल्य पर...अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...