सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 फरवरी 2024 // कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अध्यक्ष श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का प्रथम बैठक लिया। बैठक की शुरूआत में पीएचई प्रभारी अधिकारी श्री कमल कंवर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्रामीण परिवारों को कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मापदंड से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। बैठक में सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना, नलकूप रेट्रोफिटिंग, एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना, महानदी सतही स्रोत पर आधारित नलजल प्रदाय योजना, अनुबंधित ठेकेदारों का अतिरिक्त समय अवधि स्वीकृति, उचित दर पर निविदाओं की स्वीकृति एवं अनुमोदन आदि के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वन, स्कूल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जनसंपर्क और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Related posts
अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में 748037.20 क्विंटल धान की खरीदी।
बलरामपुर, 19 दिसम्बर 2024 // राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य से...