राजनांदगांव 01 मार्च 2024 // कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 4 मार्च 2024 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र उप संचालक श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ग्राम चिखली पोस्ट जेवरा सिरसा धमधा रोड जिला दुर्ग के लिए मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती ली जाएगी।
उप संचालक श्री राजौरिया ने बताया कि इसके अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के 12 पद, डेंनटिस्ट के 2 पद, फिजियोथैरेपी के 1 पद, ओटी टेक्नीशियन के 3 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 3 पद, ऑप्थैलेमिक टेक्नीशियन के 3 पद, पैथोलॉजी लैबटेक्नीशियन के 3 पद, नर्सिंग स्टॉफ 30 पद, डायलिसिस टेक्नीशियन के 4 पद, फील्ड ऑफिसर के 20 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद, ड्राईवर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 20 पद, कार्पोरल मेन के 1 पद, गार्ड के 4 पद, फार्मासिस्ट के 4 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 4 पद, मार्केटिंग के 2 पद, प्लंबर के 2 पद, मल्टीपल वर्कर के 5 पद, टीपीए इंचार्ज के 1 पद तथा नर्सिंग सुप्रीटेडेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य हैं। जो आवेदक पदों पर जाने हेतु इच्छुक हैं वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार का आने-जाने का मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।