मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर के बगिया स्थित अपने निवास से जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया।

रायपुर 03 मार्च 2024 // मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर के बगिया स्थित अपने निवास से जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया।जिसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी तथा तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है।

Related posts

Leave a Comment