प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना: स्कूलों में शुरू हुआ न्योता भोजन, ऐसे साकार होगा ‘सबका प्रयास’पार्षद मीना सिंह।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत “न्यौता भोजन” की शुरुवात।

दुर्ग 11 मार्च // नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनाँक 11 मार्च सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ‘मालवीय नगर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्यौता भोजन की शुरुवात का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वार्ड पार्षद दीपक नगर, श्रीमती मीना सिंह,संकुल प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी, प्रधान पाठक सुनिल कुमार सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक गणों की उपस्थिति रहें।बता दे कि आज के न्यौता भोजन में गणमान्य नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ। घनश्याम दास हासवानी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिठाई का वितरण जितेन्द्र हासवानी,विकास जायसवाल के अलावा सुमन साहू द्वारा फल अंगूर एवं संतरे का वितरण, अधिवक्ता गौरव हनी शर्मा द्वारा अंकुरित सलाद का वितरण।शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालवीय नगर दुर्ग शाला परिवार की ओर से हलवा, पूड़ी, चने की सब्जी एवं पुलाव का वितरण किया गया। इस अवसर पर पार्षद मीना सिंह ने कहा ऐसे साकार होगा ‘सबका प्रयास।स्कूल की प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने बताया कि यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन,फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment