राष्ट्रीय एकता शिविर ओडिशा 2024 में इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के स्वयंसेवक का चयन।

भिलाई 15 मार्च 2024 // भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय एवम छेत्रीय निदेशालय ओडिशा द्वारा 16 मार्च से 23 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालासोर ,ओडिशा में आयोजन किया जा रहा है। इस एकता शिविर में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के स्वयसेवको की भागीदारी होगी। विभिन्न राज्यों के संस्कृति और विरासत के आदान प्रदान कर देश की एकता को मजबूत करने की उद्देश्य से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के 1 कार्यक्रम अधिकारी एवम 8 छात्राओं का चयन किया गया है जिसमे इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई के स्वयंसेवक हिमांशु कुर्वेे का चयन छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है।महाविद्यालय के स्वयंसेवक के चयन होने पर महाविद्यालय गौरवान्वित है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा श्रीमती अलका मेश्राम जी ने चयनित स्वयंसेवक को आशीर्वाद प्रदान कर प्रसन्नता व्यक्त किए। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम, श्री सुरेश कुमार ठाकुर एवम पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कैलाश शर्मा, डॉ मेरिली रॉय, डा मीनाक्षी भारद्वाज , डा भूमिराज पटेल और राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डा आरती दीवान , आई क्यू ए सी प्रभारी डा अल्पा श्रीवास्तव ने चयनित छात्र को बधाई दिया।

Related posts

Leave a Comment