कलेक्टर ने शत-प्रतिशत मतदान करने 20 हजार नागरिकों को छत्तीसगढ़ी में दिलाई शपथ।

कलेक्टर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल।

राजनांदगांव 20 मार्च 2024 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाएं, मितानीन एवं बीएलओ, शिक्षक एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े 20 हजार नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल में लगभग 1 हजार मतदाताओं के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत शामिल 118 ग्राम पंचायतों से लगभग 20 हजार से अधिक मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया श्री नारायण प्रसाद बंजारा, तहसीलदार श्री विजय कोठारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरिया श्री सचिन गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रशांत चितवरकर, परियोजना अधिकारी श्री कमलावती मरकाम, महिला बाल विकास विभाग छुरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment