आज 11 नामांकन हुए प्राप्त एवं 210 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र।

अब तक 19 नामांकन हुए प्राप्त एवं 241 अभ्यर्थियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र।

राजनांदगांव 03 अप्रैल 2024 // लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए आज 3 अप्रैल 2024 को जिला कार्यालय में कुल 11 नामांकन प्राप्त किए गए और कुल 210 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया। अब तक कुल 19 नामांकन प्राप्त हुए है और कुल 241 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद नेेे 4 नामांकन तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी श्री बसन्त कुमार मेश्राम, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर, न्यायधर्म सभा के अभ्यर्थी श्री रामफल पाटिल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भुवन साहू, श्री महेन्द्र कुमार साहू, श्री रेखचंद मण्डले, श्रीमती त्रिवेणी पडोती ने 1-1 नामांकन जमा किया।

Related posts

Leave a Comment