मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न।

भिलाई 9 अप्रैल 2024 // मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तीन दिवसीय कार्यक्रम 7,8 एवं 9 अप्रैल को वैशाली नगर में होने जा रहे हैं कार्यक्रम का आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति आदरणीय डॉक्टर अरुणा पलटा मैडम भौतिक रूप से उपस्थित रही, मैडम ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता संबंधी संदेश प्रदान किया और कहा कि मोबाइल में हेलो वोटर्स ऐप उन्होंने खुद भी डाउनलोड किया है और सभी को यह ऐप डाउनलोड कर मतदान से संबंधित जानकारी एकत्रित कर स्वयं को तथा आसपास के क्षेत्र को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल ने तीनों दिवस वैशाली नगर महाविद्यालय के मतदान जागरूकता अभियान में अपनी भौतिक उपस्थिति दी एवं कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर देश की सरकार का चुनाव करने में अपना योगदान दिया है प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया है, और इसी तरह से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राष्ट्र के निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे वैशाली नगर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने बताया कि इन तीन दिवस के अंदर महाविद्यालय में रंगोली, क्विज, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया एवं समापन की बेला में आदरणीय कुलपति महोदय की उपस्थिति से वह बहुत अभिभूत हैं एवं कुलपति महोदय की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता को प्रदर्शित करती है कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी भारद्वाज ने किया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ मैरिली राय के द्वारा किया गया, महाविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार सोनी, प्रो महेश कुमार अलेंद्र, डॉ नमिता गुहा राय, डॉ शिखा श्रीवास्तव, डॉ डेनियल, डॉ आरती दीवान, डॉ रविद्र छाबड़ा, श्रीमती कौशल्या शास्त्री, डॉ रामटेके डॉ भूमिराज पटेल,डॉ एस के दास, श्रीमति सुशीला शर्मा, डॉ स्मृति अग्रवाल, सुश्री अत्रिका कोमा भी उपस्थित एवं अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की रूपरेखा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर एवं डॉ चांदनी मरकाम के द्वारा बनाई गई एवं स्वयंसेवक की अहम भूमिका के द्वारा इस कार्य को संपन्न कराया गया जिसमें हिमांशु कुर्वे, योगेश कुमार साहू, विजय गुप्ता ,छत्रपाल, यति साहू, तनु प्रिया साव, नेहा देवांगन दुर्गेश्वरी, दामिनी साहू, पलक सिंह, एवं अनेक स्वयं सेवकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment