माकपोल कार्य हेतु प्रशिक्षण बीआईटी में।

दुर्ग, 18 अप्रैल 2024 // लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 63-दुर्ग ग्रामीण के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शासकीय पॉलिटेक्नीक कॉलेज’ में कार्य किया जाना है।

विधानसभा 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए नोडल अधिकारी श्री मुकेश रावटे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में आयोजित की गई है।

माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें जनपद पंचायत श्रीमती अंजली मानकर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण श्री शेखचंद मेरिहा, जनपद पंचायत पाटन तकनीकी सहायक श्री प्रदीप सोनवानी, श्री गिरीश नारंग, नगर निगम भिलाई सहायक ग्रेड-3 श्री रोशन कुलदीप, नगर निगम भिलाई स्वा.पर्यवेक्षक श्री तेजस गुप्ता, जिला शिक्षा कार्यालय सहायक ग्रेड-3 श्री सी.दुर्योधन, जनपद पंचायत सहा.वि.वि.अधिकारी श्रीमती रश्मि चौहान, श्रीमती विनिता ताम्रकार, श्री बी.के.धरामी, सहा.राजस्व निरीक्षक श्री रामखिलावन शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आदिवासी विकास भृत्य श्री गोकुल भारती, श्री अरूणा यादव, प्रगति उपाध्याय, डेमेंद्र धुर्वे की ड्यूटी लगाई गई है।

Related posts

Leave a Comment