भिलाई 30 अप्रैल 2024 // इन्दिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में मतदान में अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करने के उद्देश्य के साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने के संकल्प के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डा श्रीमती अलका मेश्राम जी के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं , प्राध्यापको , कार्यालयीन कर्मचारियों एवम एनएसएस स्वयंसेवकों को मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मतदान हेतु शपथ दिलाया गया , मतदान शपथ के पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवक महाविद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली के माध्यम से सभी लोगों को मतदान करने हेतु अपील किए मतदान शपथ एवम मतदान जागरूकता रैली का आयोजन एनएसएस के तत्वाधान में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डा नमिता गुहा रॉय, डा मीनाक्षी भारद्वाज , कार्यक्रम अधिकारी सुरेश ठाकुर, श्री गोपाल देवांगन, कार्यालयीन कर्मचारी श्री के के यादव , श्रीमती प्रेमलता सोनवानी, श्रीमती सुनीता कटरे, श्रीमती गायत्री बंछोर, श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती जयंत्री , विनय डेविड , एनएसएस वरिष्ठ स्वयं सेवक हिमाशु, विजय एवम अन्य एनएसएस स्वयंसेवक , छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Related posts
सुबरन सिंह ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी पर जताया आभार।
महासमुंद 23 दिसंबर 2024 // राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा समर्थन मूल्य पर...अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...