छत्तीसगढ़ में कल दोपहर 12:30 को आएंगे दसवीं बोर्ड के नतीजे।

रायपुर 8 मई 2024 // छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने प्रेस वार्ता कर पत्रकार बंधुओ को बताया कि कल दिनांक 9 मई 2024 को 12:30 दोपहर में दसवीं बोर्ड के परिणाम मंडल के सभागृह में घोषित किए जाएंगे। छात्र एवं छात्राएं अपनी दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट पर देख सकते हैं :- https://cgbse.nic.in , https://cg.results.nic.in एवं https://results.cg.nic.in

हमारे चैनल सभी छात्र-छात्राओं को नतीजे की अग्रिम शुभकामनाएं देते है । हम अपने चैनल के माध्यम से उन छात्र छात्राओं को भी कहेंगे की अपने प्रयास से निराश ना हो बल्कि आज वाले समय में सर भी मेहनत करके और भी परिश्रम करके भविष्य में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सके।

Related posts

Leave a Comment