दुर्ग, 26 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केन्द्रिय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 24 मई 2024 तक 838 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। 25 मई 2024 को 21 डाक मतपत्र प्राप्त हुये है, अब तक कुल 859 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
Related posts
सुबरन सिंह ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी पर जताया आभार।
महासमुंद 23 दिसंबर 2024 // राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा समर्थन मूल्य पर...अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...