जिलावार प्रथम गो-लाईव करने वाली शाखा व समितियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

दुर्ग, 06 जून 2024/ भारत सरकार, सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अत्तर्गत ’पैक्स कम्प्यूटराईजेशन’ देश के समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का डिजिटलाइजेशन किया जाना है। उक्त योजना का क्रियान्वयन राज्य शासन के आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर, नाबार्ड रायपुर एवं अपेक्स बैंक रायपुर के दिशा-निर्देशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के कार्यक्षेत्र तीनों जिले दुर्ग, बालोद व बेमेतरा की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
       कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी बैंक दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत जिले से प्रथम गो-लाईव करने वाली शाखा एवं सहकारी समितियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले शाखा प्रबंधक एवं समिति कर्मचारी जिला बालोद से श्री हेमलाल गजेन्द्र शाखा प्रबंधक, शाखा बालोद एवं अधीनस्त समितियों के प्रभारी क्रमशः श्री मधुसूदन देशमुख बालोद व मेढ़की, श्री जगतराम साहू पाररास व तरीद, श्री सुशीलदास मानिकपुरी साकरा (ज) है। जिला बेमेतरा से श्री एस. के जागड़े, शाखा प्रबंधक शाखा बेमेतरा, श्री विनोद राजपुर समिति बेमेतरा, श्री रोशन बैस लोलेसरा व मोहतरा, श्री उत्तरा टंडन डूण्डा, श्री लल्लू, वर्मा कंतेली को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिला दुर्ग से श्री युवराज चन्द्राकर शाखा प्रबंधक शाखा दुर्ग, श्री घनश्याम बेलचंदन समिति कोडिया, श्री ज्वाला देशमुख समिति आलबरस, श्री राजकमल साहू समिति थनौद व तिरगा, श्रीमती किरण साहू समिति चंदखुरी एवं कोलिहापुरी, श्री दुमनलाल साहू, समिति सिरसा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री हृदेश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री एस.के निवसरकर वर्ग-1 अधिकारी, सुश्री कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक, श्री सी.आर.रावटे, नोडल अधिकारी बालोद, श्री धीरेन्द्र देवांगन, शाखा प्रबंधक मुख्यालय दुर्ग, श्री दीनबंधु ठाकुर अधीक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment