37 सीजी बटालियन के द्वारा ग्राम बोरई में सिकल सेल थैलेसीमिया पर जागरूकता रैली।

दुर्ग 11 जून 2024 // 37 सीजी बटालियन के एनसीसी कैडेटों के द्वारा ग्राम बोरई में सिकल सेल और थैलेसीनिया पर जागरूकता रैली निकली गई। एनसीसी कैडेट के द्वारा ग्राम की निवासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से थैलेसीमिया और सिकल सेल से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। एनसीसी कैडेट के द्वारा लोगों बताया गया कि यह रोग एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी में जाने वाले विकारों के समूह में लाल रक्त कोशिकाएं हंसिया के आकार में बन जाती हैं. कोशिका जल्दी नष्ट हो जाती हैं, जिससे स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है, और नसों में खून का बहाव भी रुक सकता है इसके साथ ही इसके बचाव के उपाय पर भी प्रकाश डाला।

इस रैली में कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुटेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ,लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर एस के सिंह, सेकंड ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा ,थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू एवं पीआई स्टाफ सम्मिलित हुए।

Related posts

Leave a Comment