निगम की टीम ने संपत्ति की जांच कर लोगों को टैक्स जमा करने को कहा,राजस्व अमला द्वारा 21 लाख की वसूली की।
दुर्ग 26 जून 2024 // निगम सीमा अंतर्गत आज कर्मवीर राजस्व विभाग का अमला निरन्तर बकायादारों के घर पहुंचकर संपत्ति कर की जांच के साथ राजस्व वसूली कर रहा है। इसके तहत बड़े बकायादारों से लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बुधवार को सालों से टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले करदाताओं डिमांड नोटिस जारी किया गया।इसी तहत नगर निगम का बकाया संपत्तिकर वसूली का अभियान जारी है।इस कड़ी में निगम राजस्व अमला द्वारा बड़े बकायादारों से संपर्क कर बकाया टैक्स की राशि का भुगतान करने कहा जा रहा है उन्हें अतिशीघ्र संपत्तिकर जमा करने जोर दिया जा रहा है।आज राजस्व विभाग अमला द्वारा 21 लाख से अधिक की संपत्ति कर वसूली की गई।निगम प्रशासन द्वारा बकाया कर वसूली के लिए निगम के राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी भूपेंद्र शुभम गोइर ने बताया कि वार्डों में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत घरों में लगाए गए नल कनेक्शन के संबंध में जानकारी लेते हुए योजना के तहत कितने घरों में नल कनेक्शन दिया गया है और कितने लोग जलकर पटा रहे हैं इसकी भी जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही।उन्होंने बताया कि बकायादारों ने नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया,तो अब होगी तालाबंदी की कार्रवाई।टैक्स वसूली के जांच के दौरान राजस्व अमला भूपेंद्र शुभम गोइर के संग योगेश सूरे सहित राजस्व विभाग टीम मौजूद रहें।