- विधायक,महापौर ने तिलक लगाकर छात्राओं को वितरण की सायकल,पुस्तकें,बोले जीवन भर साथ देती है शिक्षा की अमूल्य निधि।
- विधायक व महापौर स्कूल पहुँचकर छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया।
दुर्ग 6 जुलाई 2024 // नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बीआर जोशी शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि. में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पार्षद नजहत परवीन मौजूद थे।सबसे पहले विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।सरस्वती पूजन पश्चात् अपने आशीर्वचन के रूप में विधायक व महापौर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रायः देखा गया है कि सरकारी स्कूल कम संसाधनों में बेहतर परिणाम देते है और देश के अधिकांश अधिकारी सरकारी स्कूलों के ही पढ़े हुए होते है।उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने तिलक लगाकर छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें प्रदान कीं और बोले जीवन भर साथ देती है शिक्षा की अमूल्य निधि।उसके बाद उन्होंने बच्चो को मुंह मीठा कर बच्चो को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश का वितरण भी किया गया।इस बीच बच्चो को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल ने की। छात्राओं ने वंदना प्रस्तुत की. जिसके बाद स्कूल में सत्र की शुरुआत होने पर बच्चों का शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस अवसर पर विधायक ने कहा शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा समारोह है जिसमें हम बच्चों का सम्मान करते है। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और पढ़ने की ललक पैदा होती है। महापौर ने कहा कि आदर्श कन्या स्कूल में यहां पढ़ने वाले बच्चे जब पढ़कर आगे निकलते है तो अपने आप में काफी गौरवान्वित होते है।उन्होंने कहा कि अध्ययन करने वाले बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे पढ़ाई के प्रति ध्यान दे, टॉप टेन में अपना स्थान बनाएं।स्कूल के बच्चो ने विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से किया प्रॉमिश कहा भोजन के वक्त नही देखेंगे टीवी व मोबइल।विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है।उन्होंने ये भी कहा कि यह एक ऐसा स्कूल है जहां सभी प्रकार के बच्चे चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो, चाहे सरकारी नौकरी के क्षेत्र में, या व्यापार के क्षेत्र में हो सभी प्रकार के लोग इस स्कूल में पढ़कर आगे बढ़े हैं. निश्चित रूप से अपने आप में एक गौरव महसूस करने वाला यह आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल है। विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चो का गुलाल लगाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर पाठ्यपुस्तक,गणवेश तथा सायकल वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल का इतिहास अनुशासन और उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे कोई न तो चुरा सकता है और न ही छीन सकता है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन बच्चो के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन है।इसके बाद विधायक एवं महापौर ने प्राचार्य सहित छात्राओं के साथ वृक्षारोपण करने छात्रसंघ ने शपथ ली।इस अवसर पर प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल, प्रभारी प्राचार्य हरिशर्मा,संकुल संन्यक अतीम तिवारी,व्याख्याता ए शांता,ए चन्द्राकर,कुमुद साहू,गीता सोनी, एस एन सिंह,ओपी राजपूत,योगिता देशमुख,स्वेता राजोरिया,आई भुई,धलेश्वरी ठाकुर,ममता ध्रुव व्याख्याता आदि मौजूद रहें।