नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

नाबालिक पीड़िता को पेट दर्द होने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा।

सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी।

भिलाई, सुपेला 13.07.2024 // फरीद नगर सुपेला की रहने वाली पीड़िता की माता ने थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी नाबालिक बेटी उम्र 15 साल का पेट दर्द होने पर हाॅस्पीटल लेकर गई जहां डाॅक्टर द्वारा गर्भवती होना बताये जाने पर उनकी माता द्वारा पीड़िता से पूछताछ करने पर बतायी कि राज नामक लड़का जो कि सीट कव्हर बनाने का काम करता है जिनके द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी राज की पता तलाश में लग गई। आज दिनांक 13.07.2024 को आरोपी मोहम्मद एजाज अली उर्फ राज को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि खुशबू वर्मा, आर. जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।अपराध क्र. 483/2024 धारा 376 भादवि, 4,5(जे)(2), 6, 8 पाक्सो एक्ट आरोपी – मोहम्मद एजाज अली उर्फ राज मोह. सराजुद्दीन उम्र 24 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट इमामबाड़ा तव्कल मोबाईल के पास सुपेला

Related posts

Leave a Comment