परामर्श दात्री सामिति की बैठक में स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने आयुक्त को बताई समस्या।

स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने आयुक्त को चर्चा के दौरान सौंपा मांग पत्र।

दुर्ग 18 जुलाई 2024 // नगर पालिक निगम।आज स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से मुलाकात कर कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत कराया है।स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने इस दौरान कर्मचारियों के लंबित कई योजना व मामलों को भी निष्पादित करने की मांग की। कहा कि हम सभी कर्मचारियो के बकाया जी.पी.एफ/सी.पी.एफ अतिशीघ्र जमा कराया जावे।शासन के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह 07 तारीख तक किया जावें,एवं वेतन के साथ जीपीएफ/सीपीएफ भी जमा कराया जावे।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रत्येक डेढ़ वर्ष मे वर्षों में वर्दी एवं 03 वर्षों में गरम कपडा दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन लगभग 06 वर्षों से वर्दी एवं गरम कपडा प्रदान नही किया गया। अतः प्रदाय किया जावे।नवीन पद संरचना जो शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति अप्राप्त है, उसके लिए पुनः स्मरण पत्र भेजा जावे। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से निवेदन करते हुए अध्यक्ष संजय मिश्रा व महामंत्री अनिल सिंह नेकहा कि परामर्श दात्री समिति की बैठक प्रति 02 माह में आयोजित की जावे।बैठक के मौके पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए लंबित आवेदनों पर अतिशीघ्र विचार कर निराकरण किया जावे।कर्मचारियों का लंबित उपादान भुगतान किया जावे।नगर निगम क्षेत्र में स्थित विवेकानंद सभागार, कुशाभाउ ठाकरे भवन, बैगापारा स्टेडियम निगम के कर्मचारियों को उनके परिवार में होने वाले वैवाहिक कार्यकम एवं अन्य कार्यकम हेतु निःशुल्क दिया जावे। कर्मचारी/अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर उसी तिथि को उन्हे अवकाश नगदीकरण की राशि का भुगतान किया जाये।रिक्त पदों पर पदोन्नित अतिशीघ्र किया जावे।बैठक के मौके पर स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ नगर पालिक निगम के अध्यक्ष संजय मिश्रा,महामंत्री अनिल सिंह,शुभम गोइर,शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा,उमेश यादव, राजू चन्द्राकर गंगाधर ठाकरे रामखिलावन शर्मा,योगेंद्र वर्मा,ठाकरे,चंद्रकला कसार सहित आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment