नगर निगम की अपील बारिश के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान, बिमारियों से करें अपना बचाव।

दुर्ग/23 जुलाई 2024 // मानसून ने दस्तक दे दी है.नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम जनता से अपील कर कहा कि मानसून ने दस्तक दे चुकी है ऐसे में आपको बारिश के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप बिमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं। मानसून की एंट्री के बाद से ही शहर में लगातार चार दिनों से बारिश का दौर जारी है। महापौर व आयुक्त कहा है कि मौसमी बिमारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नागरिको से अपील कर कहा कि पानी को 10 मिनट तक उबालकर पियें ,बासी खाने का सेवन बिल्कुल न करें, पीने के पानी मे क्लोरीन टेबलेट का इस्तेमाल जरूर करें।अपने घर के आस पास साफ सुथरा अवश्य रखें, कूलर में भरे हुए पानी को खाली कर देवें। कूलर का पानी को रोजाना बदलते रहें क्योकि डेंगू का लार्वा स्वच्छ पानी मे पनपते है।घर के बगीचे में रखे हुए गमले, टँकी, टायर आदि में बरसाती पानी को जमाव न होने दे।उसमें भी डेंगू लार्वा पनपते है।उन्होंने ये भी कहा कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग हमेशा करते रहें। यदि घर मे किसी भी व्यक्ति को बुखार,उल्टी दस्त आदि हो तो तत्काल हॉस्पिटल में अपना इलाज व जांच करवाएं।महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि मानसून की एंट्री के साथ जल जनित रोगों की संभावना भी बढ़ जाती है। निगम ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग इन बीमारियों से अपना बचाव कर सकें। मानसून की बारिशें शुरू हो चुकी है. ऐसे में नदी नाले में जल्द स्तर बढ़ना,नदी में गाद और मिट्टी का आना आदि देखने को मिलता है। जल स्त्रोतों में भी इस दौरान गंदा पानी देखने को मिलता है. जल स्त्रोत में गाद आने के कारण पानी की सप्लाई में भी मुश्किल होती है। गंदे पानी के सीधे सेवन से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। बरसात में पानी को उबालकर पीना चाहिए या फिल्टर्ड पानी का सेवन करना चाहिए.महापौर लोगों से अपील की गई है कि बरसात में 10 मिनट तक उबाल कर पीना या फिल्टर्ड पानी का सेवन करना चाहिए। यह बरसात में होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए कारगर माना जाता है।बारिश के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान, बीमारियों से करें अपना बचाव ऐसे में आपको बारिश के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप बीमारियों के खुद को दूर रख सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment