युवक की हत्या कर आरोपी उसके प्राईवट पार्ट और हाथ को काट के झोले में भर कर पूरा गाव घूमता रहा।

बलरामपुर 24 जुलाई 2024 // बलरामपुर जिले में मर्डर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आरोपी एक युवक की हत्या करने के बाद उसका एक हाथ और लिंग काटकर झोले में भर लिया और पूरे गांव में घूम रहा था और सबको बता भी रहा था। इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक की लाश को जंगल में दफन कर दिया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आज डेड बॉडी को कब्र से बाहर निकलवाया और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी फिलहाल फरार है। मामला सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरखोली सरनाटोली का है।मृतक युवक का नाम विनोद बिराजिया था और वह गांव में छोटी-मोटी चोरी किया करता था। मृतक शराब पीने का भी आदी था और उसकी यही आदत ने उसकी जान ले ली। पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई है कि मृतक ने आरोपी के घर से महुआ की चोरी की थी। इसी बात से वह नाराज था और उसकी हत्या करने के लिए उसे खोज रहा था। आरोपी मगधु बिराजिया ने पहले युवक की हत्या की उसके बाद उसका एक हाथ और लिंग काट लिया और झोले में भर लिया। इन दोनों को लेकर वह गांव में घूम रहा था और लोगों से कह भी रहा था। पहले तो उसकी बात पर किसी ने विश्वास नहीं किया लेकिन जब जंगल में जाकर कब्र खुदवाया गया तो सबके होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment