दुर्ग पुलिस की आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही।

भिलाई 25 जुलाई 2024 // दुर्ग भिलाई का आदतन अपराधी, शराब तस्कर,मार्शल राजपूत पिता राकेश राजपूत उम्र 29 साल पता कृपाल नगर कोहका मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 4.624 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 50000 रूपये जब्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला भा.पु.से के द्वारा नशा के विरूद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार कार्यवाही किया जाकर मुखबीर तैनात किया गया था दिनाक 24.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि खम्हरियाभाठा खपरी रोड मे एक व्यक्ति बैग मे गांजा रखा है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में स्मृति नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी मार्शल राजपुत पिता राकेश राजपुत उम्र 29 साल साकिन कृपाल नगर कोहका को पकड़ा गया जिसके विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 4.624 किग्रा गांजा किमती 50,000 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे, सउनि बाबूलाल साहू आर. 1464 तुषार छैदया, आर. 497 जी. लक्ष्मीनारायण आर. 744 जयनारायण यादव, आर 1053 सविन्दर सिंह, आर 1737 राकेश निर्मलकर, का विशेष योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment