बेमेतरा 27 जुलाई 2024 // जिला दुर्ग कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार जिला- बेमेतरा थाना चंदनु ग्राम कुआ क्षेत्र ग्राम कुआ के कुएं में तीन व्यक्ति गिर गये है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर लगभग 40 फिट गहरे कुएं से बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
https://shuru.page.link/7UFxn59T5XMu7fTo9
मृतक का नाम :-
1 आत्माराम साहू पिता परदेशी साहू उम्र 55 वर्ष
2 राकेश साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 25 वर्ष
3 रामकुमार ध्रुव पिता रामलाल उम्र 45 वर्ष
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र सिंह
टीम प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, नरोत्तम, मोहन, राजेश नेताम, चंद्रप्रताप,भानुप्रताप, हेमराज मेरावी, योगेश्वर, ओंकार, हबीब की मुख्य भूमिका रही।