स्कूलों के बच्चों को प्रोत्साहित किया, अपने आस-पास के पेड़-पौधों को जानें और उनके संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनें, एकपेड़ माँ के नाम।
दुर्ग 28 जुलाई 2024 // बी-आर जे. शासकीय आदर्श कन्या शाला दुर्ग में दिनांक 07 जुलाई को शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ‘मिशन फॉर लाइफ इको क्लब दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया. इस आयोजन में समुदाय की सहभागिता निर्धारित करने के उद्देश्य से बालिकाओं के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया. एक पेड़ माँ के नाम’ जो माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, में माताओं के द्वारा विद्यालय परिसर में हरसिंगार के पौधों की आरोपण किया गया. पालकों के द्वारा अति उत्साह से शिक्षकों व छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया गया. साथ ही समाज के बुजुर्गो के द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार के वृक्षों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई.यूथ एवं इको क्लब के सदस्यों के द्वारा रा पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई तथा प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी लेने एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए स्वयं के साथ साथ समाज को भी जागरुक करने का बीड़ा उठाने की शपथ ली गई.छात्राओं को स्वच्छ रहने, समय पर शाला आने, बाल, नाखून आदि को स्वच्छ रखने, वस्त्रों को साफ सुथरा रखने विद्यालय परिसर एवं कक्षा को साफ सुथरा रखने की समझाइश भी बैठक में प्राचार्य डॉ श्रीमती कृष्णा अग्रवाल द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी सम्भव है जब भावी पीढ़ी इसके महत्व को समझे. विद्यालय में पोषण वाटिका का निर्माण भी यूथ इकों के कारा किया जा रहा है कार्यक्रम में श्रीमती स्वाति महापात्र प्रभारी इको क्लब, भीमती एस चन्दुवंशी, श्रीमती आई भुई। भीमती एस राजौरिया, श्रीमती एस अग्रवाल मौजूद थे. पालकों में जागृति देवांगन, विजय- लक्ष्मी बन्धार, भूपेन्द्र महीर, अश्विनी देवांगन आदि पालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम में उल्लास शपथ को भी स्वयंसेवी एवं शिक्षार्थियों द्वारा दिलवाया गया जिसमें उन्होने अपने आस पास के तबके को साक्षर बनाने की शपथ ली।