दुर्ग, 31 जुलाई 2024/ जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक में रक्तदान करने हेतु 31 जुलाई 2024 को मैत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग अंजोरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक में किया गया। इस रक्तदान शिविर में मैत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग अंजोरा के प्रिंसिपल शबनम डेविड, अध्यापक मिनाक्षी साहू, दीपक साहू, लोविना हेम्ब्रम तथा नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के सहयोग से 11 यूनिट बहुमूल्य रक्तदान किया गया। शिविर में मुख्य रूप ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग ऑफिसर तरूणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन तीरथ यादव, सूरज, हिमांशु चंद्राकर, माला देशमुख, प्रशिक्षणार्थी डेमन, वीणा, सुनील, गोवर्धन, भारती की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related posts
सुबरन सिंह ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी पर जताया आभार।
महासमुंद 23 दिसंबर 2024 // राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा समर्थन मूल्य पर...अवैध धान पर कार्रवाई, कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त।
महासमुंद 20 दिसंबर 2024 // कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान...इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा पोषण विद्यालय संपर्क अभियान के तहत विद्यालयों का दौरा किया गया।
भिलाई 20 दिसंबर 2024 // उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट पर शत प्रतिशत...