विकास कार्यों एवं जनहित पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित,एमआईसी की बैठक महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर।

दुर्ग 08 अगस्त 2024 // नगर पालिक निगम में आज डाटा सेंटर सभागार में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर एमआईसी सदस्यों और अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।बैठक में 17 एजेंडों पर बारी-बारी चर्चा की गई। सभी विषयों पर विचार विमर्श कर एजेंडावार निर्णय लिया गया।इस दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू,भोला महोविया,हमीद खोखर,सत्यवती वर्मा,सुश्री जमुना साहू,शंकर ठाकुर, मनदीप सिंह भाटिया,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,लेखा अधिकारी रमाकांत शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,आरके बोरकर, सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर,जनसंपर्क अधिकारी थानसिंह यादव,बाजार अधिकारी ईश्वर वर्मा,उपअभियंता सुरेश केवलानी,पंकज साहू,पंकज चंद्रवंशी,मुन्ना यादव,आदि मौजूद रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में निगम द्वारा विकास कार्यों एवं जनहित पर चर्चा उपरांत अनेक प्रस्ताव पारित किए गए,विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर महापौर की अनुमति से प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बाजार विभाग द्वारा प्रस्ताव अनुसार नलघर एवं गंजमंडी शॉपिंग काम्प्लेक्स का बार-बार निविदा जारी उपरांत आरक्षण के कारण दुकानों में बोली नहीं मिलने के कारण आरक्षण समाप्त कर सामान्य किये जाने से नगर निगम को 16 करोड रुपए की राजस्व प्राप्त होगी. नयापारा स्थित व्यवसायिक परिसर दुकान क्रमांक 5 एवं 6 सदर नाका व्यवसायिक परिसर दुकान क्रमांक 1 गुर्जर क्षत्रिय धर्मशाला का लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड नल घर शॉपिंग काम्पलेक्स प्रथम एवं द्वितीय तल को किराये पर दिए जाने हेतु चर्चा की गई,राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा बस स्टैंड के सामने पानी टंकी के नीचे की जगह को आसपास के ग्रामों से आए ग्रामीणों के लिए सस्ते दर पर दाल,चावल, एवं रोटी सब्जी के लिए आवेदन पर तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार गोधन न्याय योजना बंद होने के कारण गौठान संचालन समिति द्वारा गोबर खरीदी से तीस हजार रूपये एवं अन्य सामाजिक संस्थान से मवेशियों के लिए चारे पानी की व्यवस्था हो जाती थी वर्तमान में चार सौ मवेशियों के लिए तीन माह के लिए नब्बे हजार रुपये का भुगतान हेतु प्रस्ताव लाया गया है. ठोक अपशिष्ट के निष्पादन के लिए प्लांट की स्थापना एवं संचालन हेतु निगम की 5 एकड़ भूमि अनुबंधित कंपनी को सौपते हुए कार्य प्रारंभ कर कराये जाने के अलावा अमृत मिशन के तहत अतिरिक्त श्रमिकों को 12 माह के लिए 16 श्रमिक हेतु निविदा में न्यूनतम दर पर 5% सर्विस चार्ज पर रखे जाने निर्धारण हेतु निविदा प्राप्त हुआ है। कपड़ा मार्केट के सामने पेवर ब्लॉक का कार्य स्थान परिवर्तित कर वार्ड 53 माता तालाब के पास शासकीय स्कूल समीप किए जाने सहित सभी एजेंडा पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

Related posts

Leave a Comment