स्वतंत्रता सप्ताह,हर घर तिरंगा अभियान,जोश और जज्बे के साथ प्रचार प्रसार में जुटी नगर निगम।

स्वतंत्रता सप्ताह पर ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली में शामिल हुए आयुक्त:तिंरगा शपथ दिलाई।

दुर्ग 09 अगस्त 2024 // स्वतंत्रता सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के सफल कियान्वयन के लिए राज्य शासन के आदेश एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश पर नगर पालिक निगम में हर घर तिरंगा मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा किया गया।आजादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन 09 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर,प्रदेश एवं देशभर में होना है। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों को प्रेरित करना है कि वे अपने आवासों पर गर्व से राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करें।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शौएब अहमद,सूरज सारथी सहित निगम अमला व कर्मशाला टीम द्वारा मोटर साइकिल रैली निगम कार्यालय से पटेल चौक होते हुए स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों तक वापस रैली निगम कार्यालय पहुँची।इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर तिरंगा शपथ दिलाई।

मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा।भारत माता की जय।उन्होंनेइस राष्ट्रव्यापी अभियान में शहर के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों,कार्यालयों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान के जश्न में शामिल हों।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अमले के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली मोटरसाइकिल निकाली गई जिसमें जोर शोर से भारत मां के नारे लगाए गए।

यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि 9 से 14 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं इस अवसर पर तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा अभियान का एक मुख्य भाग है।युवा और वृद्ध पुरुष और महिलाएं सभी तिरंगा यात्राओं में शामिल हो सकते है और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर सकते है जिससे राष्ट्रीयता पर गर्व और एकता का अनुभव हो।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 9 से 15 अगस्त, तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो।

Related posts

Leave a Comment