भिलाई 15 अगस्त 2024 // जिला दुर्ग कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार भिलाई 3 हथखोज इंजीनियरिंग पार्क में बने पानी टंकी में व्यक्ति फंस के डूब गया है।
दुर्ग जिलासेनानी – श्रीमान नागेंद्र सिंह महोदय जी के निर्देशन में तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग (इंद्रपाल यादव, चंद्रप्रताप जंघेल) कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक का नाम दुर्गेश ठाकुर पिता सुरेश सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम बांधा पड़रिया जिला कबीरधाम जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी श्रीमान नागेंद्र सिंह, राजेश नेताम, अशोक साहू, चंद्रप्रकाश, विनय, कुंजेश, भानुप्रताप, ओंकार, थानेश्वरआशीष, हबीब खान की मुख्य भूमिका रही।