व्यवसायियों से कहा दुकानों के बाहर नही रखें सामान।
दुर्ग 18 अगस्त 2024 // नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा मार्केट क्षेत्र,हटरी बाजार सहित स्टेशन रोड में रक्षाबंधन त्योहार खरीददारी को देखते हुए आयुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर आज सहायक राजस्व अधिकारी भूपेंद्र गोइर द्वारा अपने टीम के साथ इंदिरा मार्केट क्षेत्र,महाराजा चौक,हटरी बाजार बोरसी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए निरीक्षण करते हुए दुकान के बाहर समान सजाकर रखने वालों को चेतावनी दी गई. दोबारा दुकान के बाहर सामान न निकालें. रक्षा बंधन से पहले लोग खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकलते है, जिसके चलते सड़को पर भीड़भाड़ बढ़ जाती है और बाजार क्षेत्र में जाम लगने की समस्याएं बढ़ जाती है।त्योहारी सीजन के चलते शहर के बाजारों में जहां रौनक नजर आने लगी है, वहीं दुकानदारों की ओर से दुकानें के बाहर किए गए अतिक्रमण के चलते बाजार संकरे हो जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजारों में जगह-जगह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर स्टॉल लगाए गए हैं। दुकानों के बाहर लगाए स्टॉलों के चलते लोगों का वहां हजूम एकत्रित हो जाता है।इसके चलते वाहन चालकों का निकलना तो दूर लोगों को पैदल तक गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सहायक राजस्व अधिकारी भूपेंद्र गोइर द्वारा अपने टीम के साथ सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकालकर व्यवसाय न करें।
श्री गोइर बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए भीड़भाड़ क्षेत्र इंदिरा मार्केट में यातायात व्यवस्थाओं को लेकर सड़क तक राखी दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले व्यापारियों को निर्देश दिए और सामान बाहर तक फैलाकर नहीं रखने कहा गया।यातायात सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें।