दुर्ग जिला कान्य कुब्ज वैश्य समाज की सफल बैठक से समाज के एकत्रीकरण पर मजबूत हुआ महिला सशक्तिकरण।

दुर्ग 25 अगस्त 2024 //आज दुर्ग महाराजा चौक स्थित होटल मनमोहन भंडार में कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई, भुंजवा भुर्जी समाज दुर्ग द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बैठक रखी गई, जिसमें सौ से भी अधिक संख्या में महिला सदस्यों की उपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप एवं सचिव जितेंद्र कश्यप द्वारा आगामी 8 सितंबर को तीज मिलन समारोह को एक पारिवारिक समन्वय की तरह खेल पूर्ण ढंग से जोर-शोर से मनाने के लिए निर्णय महिलाओं द्वारा ही महिलाओं के नेतृत्व में लिया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा आए प्रस्तावों के क्रम में राधिका कश्यप द्वारा ड्रेस कोड का निवेदन किया गया।

तृप्ति गुप्ता द्वारा तीज मिलन के स्वरूप को पिकनिक के ढंग से आयोजित करने का, डॉ० अनुपमा कश्यप द्वारा सभी महिलाओं से विनिंग गेम खेलने का सुझाव मांगा गया। जिसमें महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़कर सुझाव दिया गया और हर्ष पूर्वक सहमति व्यक्त की गई।

श्रीमती मनीषा कश्यप द्वारा एक सरप्राइज गेम रखने का प्रस्ताव दिया गया, श्रीमती नीलम कश्यप द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों के टैलेंट शो का व राखी गुप्ता द्वारा माइंड गेम का भी प्रस्ताव रखा गया। श्रीमती नीता राजू कश्यप द्वारा सामूहिक अंताक्षरी महिला पुरुष समूह बनाकर खेलने का प्रस्ताव दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन राधिका कश्यप ,नीलम कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर पारो गुप्ता, शशि कश्यप, प्रतिभा ,प्रेरणा, शारदा,कविता, वर्षा, कंचन,पूजा, मधु, साधना, पुष्पा, ज्योति, प्रीति, सती गुप्ता, ममता गुप्ता और संगीता कश्यप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।

Related posts

Leave a Comment