इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।

भिलाई 14 सितंबर 2024 // इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की मुखिया प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने की।सर्वप्रथम अपने वक्तव्य में हिंदी विभाग से मंच संचालन कर रही प्रो कौशल्या शास्त्री ने कहा कि 1953 से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संविधान में हिंदी को राज भाषा कहा गया है। तत्पश्चात हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने बताया कि हिंदी भाषा का विकास कैसे हुआ। उन्होंने हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए उसके प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने अपने उद्बोधन में हिंदी के प्रमुख कवियों के योगदान को याद किया। उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता का वाचन किया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ कैलाश शर्मा ने किया।इस कार्यक्रम में प्रो सुशीला शर्मा, डॉ चांदनी मरकाम, डॉ भूमिराज पटेल,प्रो अमृतेष शुक्ला, प्रो महेश अलेंद्र , डॉ एल के तिवारी, डॉ आडील , प्रो चंद्रशेखर तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

Leave a Comment