आयुक्त ने ली बैठक, अधिकारी/कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी बीएलओ की ली क्लास,ओबीसी सर्वे जल्द पूरा करने सख्त निर्देश।

दुर्ग आप13 सितंबर 2024 // नगर पालिक निगम कार्यालय के मोतीलाल वोरा सभागार में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा महिला बाल विकास अधिकारी अनिता सिंह,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, थानसिंह यादव,नारायण यादव एवं राजेश बंजारे सहित बीएलओ एवं नोडल के साथ बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग गणना करने के सख्त निर्देश दिये गये।उक्त सर्वे ओबीसी आरक्षण के लिये कराया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शहर के नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण किया जाना आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षण होना है। इसलिए सर्वे कराया जा रहा है। ताकि समय पर चुनाव हो सके। सर्वे के बाद ओबीसी के डेटा मिलते ही आरक्षण किया जा सकता है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ओबीसी आरक्षण बी छ। ऐ। ए के लिए वास्तविक डाटा होने चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग के डेटा बिना यहां चुनाव के लिए आरक्षण नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ओबीसी का सर्वे करने के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया है।

तय समय में तक सर्वे होने के बाद सरकार आरक्षण का निर्णय लेती है और जल्द ही।नोटिफिकेशन जारी हो जाता है दिसंबर में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो सकेंगे।

Related posts

Leave a Comment