भिलाई 21 सितंबर 2024 // इंदिरा गांधी शासकीय पी.जी. कॉलेज में “प्रभावी और आकर्षक पावरपॉइंट स्लाइड्स” पर कार्यशाला आयोजितवैशाली नगर, भिलाई (दुर्ग, छत्तीसगढ़) – इंदिरा गांधी शासकीय पी.जी. कॉलेज, वैशाली नगर, भिलाई में “मौखिक प्रस्तुतिकरण के लिए प्रभावी और आकर्षक पावरपॉइंट स्लाइड्स बनाने की रणनीतियाँ” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी पावरपॉइंट प्रस्तुतिकरण की कला सिखाना था, जिससे वे अपने विचारों को और बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें।कार्यशाला का संचालन डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने किया, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. लक्ष्मी रमन आडिल उपस्थित थे।
कॉलेज की ओर से वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और मौखिक प्रस्तुतिकरण एवं टीचिंग में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय कुमार मनहर, डॉ. शिखा श्रीवास्तव, और सहायक प्राध्यापक अमृतेश शुक्ला उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचारों से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रभावी स्लाइड डिज़ाइन करने की तकनीकें सिखाई गईं, जिससे उनकी प्रस्तुतियाँ न केवल आकर्षक दिखें, बल्कि उनके संदेश को भी प्रभावी ढंग से संप्रेषित कर सकें। प्रतिभागियों को व्यावहारिक सत्र और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर सभी वक्ताओं और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। प्रतिभागियों ने इस उपयोगी और ज्ञानवर्धक कार्यशाला के लिए IQAC और विज्ञान विभाग की सराहना की।