निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य हेतु श्री जगत होंगे प्रेक्षक।

दुर्ग, 26 सितंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा जिले के अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत को दुर्ग जिले के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली तैयार/ पुनरीक्षण कार्य हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक नियुक्त होने के उपरांत 26 सितम्बर 2024 को प्रेक्षक श्री गुड्डू लाल जगत का दुर्ग आगमन हुआ जहाँ वे दुर्ग जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में चल रहे निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यों का जायजा लिया तथा इस संबंध में उप जिला निर्वाचन, अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रेक्षक श्री गुड्डू लाल जगत से निर्वाचक नामावली के संबंध में लोक निर्माण विभाग दुर्ग के सर्किट हाऊस के कक्ष क्रमांक 06 में कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। उनका मोबाईल नंबर 91319-89684 है।

Related posts

Leave a Comment