भिलाई 9 अक्टूबर 2024 // दुर्ग जिला अंतर महाविद्यालयीन महिला वॉलीबॉल का आयोजन इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य(प्रभारी) डॉ नीता डैनियल द्वारा सरस्वती पूजा कर के किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री यशवंत देशमुख द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा डॉ दिनेश सोनी द्वारा किया गया। पर्यवेक्षक डॉ मेजर सिंह, डीन शारीरिक शिक्षा विभाग, मनसा महाविद्यालय का स्वागत पुष्पगुच्छ दे कर महाविद्यालय की वॉलीबॉल टीम की कप्तान कु मेनका द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य के उद्बोधन के बाद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्धघाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 7 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की टीम रही तथा उपविजेता स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको की टीम रही। प्राचार्य ने दोनो टीमों का सम्मान शील्ड दे कर किया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में सिंह सर तथा पाल सर रहे। मंच संचालन प्रो अमृतेष शुक्ला तथा प्रो सुरेश ठाकुर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ाधिकारी श्री यशवंत देशमुख ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, ग्रंथपाल , कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।