जिले में धान उठाव की प्रक्रिया जारी, अब तक 10 हजार मीट्रिक टन का हुआ उठाव।

कोंडागांव, 16 दिसंबर 2024 // खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी कार्य सुगमता के साथ जारी है। जिले में धान उठाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा जिले में सुचारू रूप से धान उठाव के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 67 धान उपार्जन केंद्र में अब तक 01 लाख 20 हजार 226 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जारी डीओ और टीओ के विरुद्ध अब तक लगभग 10 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। अब तक कुल 24 राइस मिलर्स ने अपना पंजीयन कराया है।

Related posts

Leave a Comment