प्रशासन के सख्त निर्देश का असर : बकायदारों से ऋण वसूली में आई तेजी।

बिलासपुर, 27 दिसंबर 2024 // कलेक्टर श्री अवनीश शरण द्वारा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास विभाग से ऋण लेने वाले बकायदारों से ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण की सख्ती एवं अपील का असर दिखाई दे रहा है। चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक बकायदारों द्वारा ऋण राशि जमा कर विभाग से एन.ओ.सी. प्राप्त की जा रही है।

कार्यपालन अंत्यावसायी ने बताया कि ऐसे हितग्राहियों को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले विभाग से ऋण मुक्त प्रमाण पत्र या बकाया राशि जमा कराना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए वितरित ऋण की वसूली की वसूली हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों एवं अन्य सम्मननीय व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है। इसी के साथ प्रशासन ने ऋण अदायगी में लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों और उनके जमानतदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने ऋण अदायगी न करने पर नामांकन रद्द करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर, सभी तहसीलदारों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही धान खरीदी केन्द्रों को भी सूचित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment