भिलाई 28 दिसंबर 2024 // ओशो पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कमला मेडिकल के पास सुपेला भिलाई में संपन्न हुई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा विशिष्ट अतिथि मान भोज राज सिन्हा पार्षद विजय बघेल जी का का स्वागत पौधा भेंट कर अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ,मिनाक्षी तिवारी ,रुपाली मेम ने किया सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओसो पब्लिक स्कूल सन् 1994 में इसकी शुरुआत हुई थी।
आज से 30 साल पहले 30 बच्चों से आज 300 के आसपास बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है मैं जब भी किसी ऐसे कार्यक्रम में जाता हूं तो मुझे मेरा बचपन याद आता है इतनी छोटी छोटी बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी बेटी बोझ नहीं होती अपने मां बाप का साहारा होती है उसे साहारा बनाए बेटीया कभी बोझ नहीं होती दो कुल को जोड़ती है स्वाभाविक रूप से आज बेटियां की संख्या हर क्षेत्र में आगे है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या किसी भी क्षेत्र में लड़कों से बहुत आगे है जब भी मैं किसी कार्यक्रम में जाता हूं तो बेटीयां कहीं साठ प्रतिशत से अस्सी प्रतिशत होती है लड़के पीछे रह जाते हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अभियान चलाया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उसी का प्रतिफल है कि बेटी हर चीज में आगे है चाहे युद्ध के मैदान में हो या चाहे ऐरेप्लेन चलाने में या चांद पर जाने की बात हों हर क्षेत्र में बेटीया ही बेटीया नजर आती है मैं जब भी दिल्ली जाऊंगा तो मोदी जी से बात करुंगा कि बेटा पढाओ अब अभियान चलाना चाहिए हम जब हम छोटे थे तो लडकीयां बहुत कम भाग लेती थी हम को ही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में लड़की बनकर कार्यक्रम में जाते थे इस अवसर पर धनेश्वर चौहान आशा पुननल सुरीत राम गोयल धनेश्वरी चौहान पालक गण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।