पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर 300 वे शताब्दी समारोह का आयोजन।

आयोजन इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में किया गया ।

भिलाई 10 जनवरी 2025 // पुण्य श्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर 300 वे शताब्दी समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में किया गया । इस कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों का पुष्प से स्वागत करते हुए किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से डॉक्टर वर्णिका शर्मा (सैन्य मनोविज्ञान विशेषज्ञ) ने अध्यक्षता की । उन्हें माओवादी संघर्षकृत क्षेत्र में एवं सामाजिक क्षेत्र में 16 वर्षों का कार्य अनुभव है। पुलिस बल एवं अधिकारियों हेतु अध्यापन कार्य का अनुभव भी उन्हें है। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र को विद्यार्थियों के समक्ष रखा तथा उनके जीवन की ऐसी अनेक घटनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उनकी बातों को सुनकर विद्यार्थियों के अंदर एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ। 300 वर्ष पुराने चरित्र का जीवंत वर्णन डॉक्टर वर्णिका शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के समक्ष रखा गया। इस समारोह में वैशाली नगर महाविद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम ने अहिल्याबाई होल्कर के संघर्षों बलिदानों त्याग तथा उनके लोक सेवा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर को लोकमाता वीरांगना के रूप में जानते हैं । उन्होंने वाराणसी के मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि सड़क निर्माण, धर्मशाला, महिलाओं के उत्थान के विषय में अनेक सामाजिक कार्य उनके द्वारा किया गया ।

वक्ताओं के इसी क्रम में श्री देश दीपक सिंह जो कि जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष है, उपस्थित थे। उन्होंने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान समय में अहिल्याबाई के जीवन चरित्र का वर्णन करने के लिए अनेक स्थानों पर ऐसे समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों के समक्ष हमारे इतिहास में ऐसी वीरांगनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिले उनके जीवन चरित्र से विद्यार्थी प्रेरित होकर अपने चरित्र का निर्माण अच्छी तरह से कर सकें। संपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों ,प्राचार्य एवं विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉ नमिता गुहा राय ,डॉक्टर किरण रामटेक, श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ दिनेश कुमार सोनी ,प्रोफेसर महेश कुमार अलेंद्र ,डॉ भूमि राज पटेल ,डॉ अजय मनहर ,प्रोफेसर अत्रिका ,प्रोफेसर अमृतेश शुक्ला उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर चांदनी मरकाम के द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment