एकसाथ पांच लोगों ने देहदान कर पेश की मानवता की मिसाल , प्रनाम के पवन केसवानी ने की काउंसलिंग।

भिलाई : रिसाली के समीपस्थित गांव धनोरा के पांच प्रबुद्ध जनों ने एक साथ देहदान कर मानवता की मिसाल कायम की है। देहदान हेतु विधायक ललित चंद्राकर को मुख्य अतिथि एवं प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी को विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृ छाया जन कल्याण समिति द्वारा आमंत्रित किया गया था। समिति के वार्षिक उत्सव के दौरान देहदान हेतु एक विशेष सत्र रखा गया था, जहां पवन केसवानी ने मंच से ही देहदान की काउंसलिंग की गई। इसके बाद धनोरा के ईश्वर सिंह वर्मा और उनकी पत्नी मैना बाई…

आगे पढ़ें...