छत्तीसगढ़; धमतरी: नई शराब दुकान, बार और नये कांउटर खोलने में लगी है राज्य सरकार : रंजना साहू। विधानसभा में आबकारी मंत्री से विधायक ने शराब बिक्री पर किया प्रश्न…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- विधानसभा सत्र के दौरान विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने आबकारी मंत्री से प्रदेश में संचालित शराब दुकान एवं बार के संबंध में प्रश्न पूछा कि 21 मार्च 2019 की स्थिति में प्रदेश में कुल कितने प्रकार के कितनी संख्या में शराब दुकान एवं बार का संचालन हो रहा था?

वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022 23, में कुल कितने प्रकार की मदिरा दुकान एवं बार प्रारंभ किए गए? एवं कितनी शराब दुकानों एवं बारो का स्थानांतरण किया गया?

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में काउंटरों की संख्या में वृद्धि की गई है यदि हां तो कारण बताएं? क्या शराबबंदी की योजना है यदि हां तो किस दिनांक तक कर दी जावेगी? इन प्रश्नों पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने बताया कि देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में काउंटरों की संख्या में वृद्धि की गई है जिसका कारण कोरोनाकाल में ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु अतिरिक्त काउंटर खोले जाने की बात कही जो वर्तमान में भी संचालित है।

मदिरा दुकानों के स्थानांतरण की जानकारी दी और काउंटर की संख्या वृद्धि के बाद प्रीमियम मदिरा दुकान में वृद्धि की गई है जिस पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार एक ओर अपने जन घोषणा पत्र में शराबबंदी किए जाने की बात कहती है तो दूसरी प्रीमियम शराब दुकान में वृद्धि कर रही हैं साथ ही काउंटर की संख्या में भी वृद्धि, अतिरिक्त दुकानों को कोरोना संक्रमण समाप्त के उपरांत बंद करना चाहिए था किंतु आज पर्यंत उसे खुला रखना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

नई शराब दुकान, बार और नये कांउटर खोलने में राज्य सरकार लगी हुई है।

Related posts

Leave a Comment