छत्तीसगढ़; धमतरी: ब्रह्मांड नायक भगवान श्रीराम ने मानव जीवन में जलाए हैं मर्यादा के दीप: डीपेंद्र साहू बागतराई में आयोजित रामायण सम्मेलन में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- अंचल में लगातार धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है, ग्राम बागतराई में दो दिवसीय अखिल ब्रह्मांड के नायक भगवान श्री रामचंद्र की रामचरित कथा का बखान विभिन्न मानस मंडली के द्वारा किया जा रहा है।

इस पावन पुनीत अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। प्रभु श्रीराम चंद्र की कथा रसपान करने के बाद विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अखिल ब्रह्मांड के नायक है जिन्होंने मानव समाज में मर्यादा रुपी ज्ञान के दीप जलाए हैं।

उन्होंने पृथ्वी पर मनुष्य रूप में अवतार लेकर सभी मानवीय जीवन के सभी धर्मों का पालन किए हैं। 

श्री साहू ने भावी युवा साथियों से आग्रह करते हुए कहा कि अब हमें अपने जीवन में धार्मिक अनुष्ठानों के प्रति लगाव को बढ़ाना होगा, क्योंकि जो हमारे पूर्वज वरिष्ठ जन हमारे आदर्श हैं उन्होंने सदैव हमारे देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की हैं इसलिए उनके बताए हुए मार्ग पर चलना हमारा नैतिक दायित्व है। 

आगे उन्होंने ग्रामवासियों को धार्मिक आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि हम सबको ऐसे आयोजन में सहभागिता देना चाहिए व धर्म के रास्ते मे चलते हुए समाज व मानव कल्याण हेतु कार्य करना चाहिए। 

इस अवसर पर जिला स्वच्छता संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, मंडल महामंत्री अमन राव, उपाध्यक्ष राकेश साहू, पन्ना थवाईत, सरपंच भगवती साहू, उपसरपंच ओमेश्वरी यादव, ग्राम मड़ईभाठा सरपंच दिपेश्वरी साहू, बलराम साहू, नरेंद्र साहू, पुनाराम साहू, पंचू राम साहू, सेवक साहू, ग्राम पटेल बिसौहा साहू, दिलीप साहू, ध्रुव कुमार साहू, मंगल राम यादव, अजय कुमार साहू, गिरधे राम साहू, हेमचंद साहू, बालाराम साहू, यादव राम साहू समेत पंचायत के पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment