MP Sports News : RNTU की रेसलर प्रियांशी प्रजापत ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल जीता

MP Sports News : भोपाल. रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल की रेसलर प्रियांशी प्रजापत ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि प्रियांशी 53 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया है।

team rawana

प्रियांशी ने क्वार्टर फाइनल में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की मीनाक्षी और सेमीफाइनल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की स्वीटी को हरा कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता दादा पाटील कालेज करजत में आयोजित हुई। टीम के मैनेजर डॉ. विकास सक्सेना हैं।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के जूड़ो खिलाड़ी (महिला वर्ग) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पंजाब में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो में भाग लेने के लिए रवाना हुई है। टीम में गायत्री तोकस बीपीएड प्रथम वर्ष, नंदनी वत्स बीपीईएस प्रथम वर्ष हिमांशी तोकस बीपीईएस प्रथम वर्ष, जागृति बीपीईएस प्रथम वर्ष, देवा दर्शीनिद पीजीडीएसएम, लक्ष्मी नागर बीए प्रथम वर्ष और श्रुति उनियाल बीएससी प्रथम वर्ष है।

टीम के कोच सतीश अहिरवार की अगुवाई में टीम रवाना हुई है। वही रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ताइक्वांडो (महिला वर्ग) गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाब में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भाग लेने के लिए रवाना हुई है। टीम में मधु निरंजन सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष, शिवानी मालवीय बीपीईएस प्रथम वर्ष और आकांक्षा पटेल बीपीईएस प्रथम वर्ष है। टीम के मैनेजर मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में टीम रवाना हुई है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने प्रियांशी को सिल्वर मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी वहीं जुडो और ताइक्वांडो में भाग ले रही टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment